गाजीपुर: छत ढलाई के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, गांव में मचा कोहराम

गाजीपुर, जनमुख न्यूज़। जिले के मरदह थाना क्षेत्र स्थित बहरामपुर गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जोखू प्रजापति के मकान की छत ढलाई के दौरान वहां काम कर रहे मजदूर की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेंद्र चौहान (40 वर्ष) के रूप में हुई, जो दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव के निवासी थे।
घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मरदह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

