रामकरण सेतु से गंगा में कूदीं दो छात्राएं, एक की मौत, दूसरी का इलाज जारी

गाजीपुर, जनमुख न्यूज़। जिले के सैदपुर नगर क्षेत्र स्थित रामकरण सेतु पर शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां दो चचेरी बहनें गंगा नदी में छलांग लगा दीं। इनमें से एक छात्रा, 18 वर्षीय सोनी यादव की डूबने से मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा चंचला यादव को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है।
दोनों छात्राएं चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव की रहने वाली थीं और बीए प्रथम वर्ष की छात्राएं थीं। मृतक सोनी यादव मां खंडवारी महिला महाविद्यालय, चहानियां चंदौली में पढ़ती थी और शुक्रवार सुबह वह प्रैक्टिकल देने की बात कहकर घर से निकली थी। घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार, घटनास्थल रामकरण सेतु उनके गांव से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

