राकेश टिकैत के अपमान के विरोध में किसानों ने भरी हुंकार

मुजफ्फरनगर, जनमुख न्यूज। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ हुई धक्का-मुक्की और पगड़ी गिरने की घटना को लेकर पश्चिमी यूपी का माहौल गरमाया हुआ है। इस घटना के विरोध में आज मुजफ्फरनगर में किसानों और जाटों की महापंचायत हुई। इस महापंचायत में कैराना से सपा सांसद इकरा हसन, सरधना विधायक सहित विभिन्न दलों के नेता और तमाम संगठन मौजूद रहे।
पंचायत में मेरठ, बागपत, सहारनपुर, शामली और बिजनौर सभी जिलों से सुबह से ही ट्रैक्टर टॉलियों में सवार होकर मुजफ्फरनगर पहुंचना शुरू हो गए थे। उधर इस घटना को लेकर भाकियू जिलाध्यक्ष द्वारा दी गई तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने राकेश टिकैत की पगड़ी गिराने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
सभा में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के भाषण किसानों के सम्मान का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हम किसी पार्टी, संगठन या मजहब का विरोध झेल सकते हैं लेकिन गददारी का लेवल बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम पर देशद्रोही होने का दाग न लगाएं। वहीं पंचायत ने मंच से राकेश टिकैत को भारी भरकम पगड़ी बांधी गई और उनकी सुरक्षा की मांग भी उठाई गई।
राकेश टिकैत प्रकरण को लेकर आयोजित पंचायत में सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह पगड़ी सिर्फ राकेश टिकैत की नहीं है यह पगड़ी किसानों की है। भाईचारे की पगड़ी है। हम टिकैत की ढाल बनकर खड़े होंगे। अतुल प्रधान ने कहा कि अपमान करने वाले लकीर खींच लें, मुकाबले के लिए तैयार रहें।
सपा सांसद इकरा हसन ने इस मौके पर कहा कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमला करने वाले भी आतंकवादियों से कम नहीं हैं। कल की घटना बेहद निंदनीय है। इस देश में हर व्यक्ति आतंकवाद के खिलाफ है। पहलगाम में जो हुआ हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं और आतंकियों पर लानत भेजते हैं लेकिन आक्रोश रैली में कोई जाता है तो समर्थन करने जाता है। राकेश टिकैत ने अपने लिए काम नहीं किया बल्कि दूसरों के हक की लड़ाई लड़ी। वह हर जगह सबसे पहले पहुंचते हैं।
दरअसल, शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आयोजित जन आक्रोश रैली के दौरान कुछ लोगों ने राकेश टिवैâत के सिर पर झंडा मार दिया, जिससे उनकी पगड़ी भी गिर गई। इस दौरान उनके साथ हिंसा का प्रयास भी किया गया लेकिन पुलिस ने किसी तरह से सुरक्षित निकाला।
मुजफ्फरनगर की जन आक्रोश रैली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ हुई धक्का मुक्की की घटना के विरोध में बुलाई गई महापंचायत में शामिल होने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से भाकियू कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर में पहुंचे हैं।

इसे भी पढ़े-
सड़क दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता की मौत

सुलतानपुर, जनमुख न्यूज। जिले में मोटरसाइकिल सवार एक कनिष्ठ अभियंता की हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक वाहन से टक्कर लगने से Read more

अमौसी एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक होने से हड़कंप

लखनऊ, जनमुख डेस्क। अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान से कैंसररोधी दवाओं के कंटेनर को भेजा जाना था। एयरपोर्ट Read more

अनुसूचित जाति के युवक के परिवार से मिले राहुल गांधी, बोले- हत्यारों पर नहीं हो रही कार्रवाई

लखनऊ, जनमुख डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को रायबरेली के पिछवरिया गांव में अनुसूचित जाति के Read more

सीएम योगी ने किया ‘रोड टू स्कूल’ का शुभारंभ

गोरखपुर, जनमुख डेस्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि किसी भी समर्थ और सशक्त राष्ट्र की सबसे प्रमुख उपलब्धि Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *