गोवा के शिरगांव में श्री लैराई जात्रा के दौरान भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 75 घायल

पणजी, जनमुख न्यूज़। गोवा के उत्तरी जिले शिरगांव में शनिवार सुबह एक धार्मिक आयोजन के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और करीब 75 लोग घायल हो गए। यह हादसा प्रसिद्ध श्री लैराई देवी की जात्रा के दौरान हुआ, जिसमें हर साल हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री लैराई मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे। इसी दौरान अचानक अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। कुछ लोग गिर गए और भीड़ में कुचल गए। घटना के समय गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक से आए श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद थे।
हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुर्घटना पर दुख जताया और मुख्यमंत्री सावंत से बात की।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें आठ की हालत गंभीर है। गंभीर घायलों को गोवा मेडिकल कॉलेज, बम्बोलिम में रेफर किया गया है, जबकि अन्य का इलाज उत्तरी गोवा के जिला अस्पताल में किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कदम उठाए हैं। घटनास्थल पर पांच एंबुलेंस तुरंत पहुंचाई गईं और अतिरिक्त तीन एंबुलेंस को जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार, भगदड़ के कारणों की जांच जारी है। अधिकारियों ने भीड़ को नियंत्रित करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

