राफेल से कब नीबू-मिर्ची उतारेगी सरकार, अजय राय का मोदी सरकार पर तंज

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आज पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सरकार द्वारा पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई न किए जाने पर सवाल उठाया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से राफेल दिखाकर सवाल किए की राफेल से नींबू मिर्ची कब उतरेगी मोदी सरकार।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी की गारंटी पूरी हो या न हो.. लेकिन भाजपा के राज में असुरक्षित सीमा ,बढ़ता आतंकवाद , गुंडागर्दी, अराजकता, भ्रष्टाचार, लूट,हत्या की गारंटी” पक्की है।
उन्होंने कहा मोदी जी पाकिस्तान पर राफेल से वार करिए, हम मांग देश के प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री ,रक्षामंत्री से पूछना चाहते हैं कि राफेल में सिर्फ नींबू मिर्च बांधने के लिए है या वार भी होगा आखिर कब राफेल से नींबू मिर्ची उतारेगी मोदी सरकार ? आज समूचा विपक्ष सरकार को कार्यवाही के समर्थन कर रहा है और सरकार अभी भी चुप है आखिर क्यों? पुलवामा हमले की जांच आज तक सरकार नहीं करा पाई और बात 56 इंच की छाती होगी।आज देश की सीमा सुरक्षा पूरी तरह से असुरक्षित हाथों में है।
अजय राय ने कहा कि कानून व्यवस्था कोमा में पड़ी है और बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरेआम अन्याय, अत्याचार, लूट, झूठ, हत्या, अराजकता का बोलबाला है। भाजपा सरकार अकर्मण्यता एवं कुशासन का पर्याय बन चुकी है। चौपट कानून व्यवस्था, महिला अपराध, दलितों व आदिवासियों पर अत्याचार, परीक्षाओं में भ्रष्टाचार हर मुद्दे पर सरकार विफल साबित हुई है। बात काशी की करे जो प्रधानमंत्री जी का संसदीय क्षेत्र वहां की स्थिति अति दयनीय है पिंडरा विधानसभा के मरूइ ग्राम सभा के अधिवक्ता कैलाश पटेल के पुत्र हेमंत पटेल का विगत दिनों गोली मार कर हत्या कर दिया गया। शासन सत्ता के नशे ने चूर एक स्थानीय मंत्री के दबाव में ग्राम प्रधान कुंडारिया विवेक सिंह मोहित को झूठे मुकदमे 302 में फंसाया जा रहा है और लगातार इस तरह के मामले बढ़ते जा रहे है और सरकार के सह पर भ्रष्टाचार का बोलबाला चरम पर है। आज जनता के मुद्दों उठाने वालों पर झूठे मुकदमे दर्ज करके अपराधियों की तरह परेड कराई जा रही है। परेड जनता की नहीं, देश की अस्मिता पर हमला करने वाले आतंकियों की कराई जानी चाहिए। शर्म आनी चाहिए ऐसी भाजपा सरकार को जो, अपने ही नागरिकों पर अन्याय करके संविधान को कुचलने का काम कर रही है।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बर्बर आतंकी हमला हुआ है। देश का हर नागरिक इस कायराना और दिल दहला देने वाली आतंकी घटना के ख़िलाफ़ एकजुट हैं। इस शोकाकुल क्षण में हम सभी उस व्यक्ति और परिवार के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। देश की इस अपूर्णीय क्षति के ख़िलाफ़ सरकार कठोरतम कार्यवाही करे पूरा देश आतंक के ख़िलाफ़ है पूरा विपक्ष सरकार के कार्यवाही का इंतजार कर रहा है।सरकार आतंक के ख़िलाफ़ कार्यवाही की प्रचार नीति से ऊपर उठकर ज़मीनी व जवाबी कार्यवाही करे। पहलगाम में जो घटना हुई है, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। वहां सुरक्षा में चूक हुई। इंटेलिजेंस फेलियर था। सरकार विश्व में डंका बजने का दावा करती है आखिरकार आतंकी यहां कैसे आ गये। निर्दोष पर्यटकों की जान लेकर वापस चले गये।आज देश व उत्तर प्रदेश असुरक्षित हाथों में है केंद्र व प्रदेश की सरकार सिर्फ झूठी मार्केटिंग पर चल रही है।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के संग महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, पार्षद दल नेता गुलशन अली, प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश ओझा, प्रदेश सचिव द्वय पंकज सोनकर, फ़साहत हुसैन बाबू, डॉ राजेश गुप्ता, वकील अंसारी, सतनाम सिंह, विनोद सिंह कल्लू, मनीष मोरोलिया, विकास कौण्डिल्य, रोहित दुबे,परवेज खां, विनीत चौबे शामिल रहे।

