तेलियापुर में अनियंत्रित ट्रक ने ली तीन जानें, गुस्साए ग्रामीणों ने जड़ा जाम

सोनभद्र, जनमुख न्यूज़। जनपद के पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलखुरी-नौगढ़ मार्ग पर स्थित तेलियापुर गांव में सोमवार देर शाम एक भीषण हादसा हो गया। एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े छह वर्षीय मासूम, उसकी मां और एक अन्य व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ट्रक नहर में पलट गया।
हादसे से गांव में आक्रोश फैल गया। मृतकों के परिजन और ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर बेलखुरी-नौगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया और प्रशासन से कार्रवाई तथा मुआवजे की मांग करने लगे।
मृतकों की पहचान गांव के निवासी 55 वर्षीय इश्तियाक पुत्र स्व. बंधु, छह वर्षीय अफसर पुत्र शराफत, और 30 वर्षीय अफसाना पत्नी शराफत के रूप में हुई है। घटना के समय इश्तियाक और अफसर घर के पास खड़े थे, जबकि अफसाना बर्तन धो रही थीं।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर मिश्रा सहित पन्नूगंज, मांची, रायपुर और रामपुर बरकोनिया थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। बाद में रॉबर्ट्सगंज के तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुंचे। काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।

