भारत-पाकिस्तान तनाव पर UN महासचिव की चेतावनी: सैन्य समाधान नहीं, शांति ही विकल्प

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध इस समय कई वर्षों में सबसे अधिक तनावपूर्ण स्थिति में हैं। गुटेरेस ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सैन्य विकल्प कोई समाधान नहीं हो सकता और इस दिशा में बढ़ना हालात को और खराब कर सकता है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की सख्त प्रतिक्रिया और अंतरराष्ट्रीय दबाव से घबराए पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आपात बैठक बुलाने की अपील की थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गुटेरेस ने हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि नागरिकों को निशाना बनाना पूरी तरह अस्वीकार्य है। उन्होंने मांग की कि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाए।
गुटेरेस ने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई जरूरी है, लेकिन इसके साथ ही नागरिकों की सुरक्षा और कानून का पालन सर्वोपरि रहना चाहिए। उन्होंने चेताया कि अगर भारत-पाक के बीच तनाव और बढ़ा, तो इसका असर पूरे दक्षिण एशिया की स्थिरता पर पड़ेगा।
UN महासचिव ने दोनों देशों से अधिकतम संयम बरतने और स्थिति को शांत करने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की। उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि यदि दोनों देश सहमत हों, तो संयुक्त राष्ट्र बातचीत को आगे बढ़ाने और तनाव कम करने में सहयोग करने को तैयार है। गुटेरेस ने कहा कि दक्षिण एशिया में स्थायी शांति तभी संभव है, जब भारत और पाकिस्तान अपने मतभेदों को बातचीत और कूटनीति से सुलझाएं।

