काशी में गंगा स्नान के दौरान पर्यटक की डूबने से मौत, महाराष्ट्र से आया था तीर्थ यात्रा पर

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। काशी दर्शन के लिए आए एक पर्यटक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मुकुंद (54 वर्ष), पुत्र मुरलीधर, निवासी गांव ईसार बाड़ी, जिला संभाजी नगर, महाराष्ट्र के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, 54 लोगों का एक दल महाराष्ट्र से तीर्थ यात्रा पर निकला था। प्रयागराज में स्नान के बाद यह दल काशी पहुंचा। बीते रात काशी दर्शन के बाद अगली सुबह 14 लोग—सात पुरुष और सात महिलाएं—नाव से गंगा पार रेती की ओर स्नान के लिए गए थे। वहीं स्नान के दौरान मुकुंद गहरे पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही जल पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को बाहर निकाल कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
मुकुंद अपने गांव में टायर पंचर बनाने का कार्य करते थे। उनके परिवार में पत्नी वैशाली, एक बेटा और एक बेटी हैं। दोनों बच्चों की शादी हो चुकी है।

