ओबरा बी तापीय परियोजना में दो ट्रांसफार्मरों में भीषण आग, बिजली उत्पादन बाधित

ओबरा, जनमुख न्यूज़। ओबरा बी तापीय परियोजना में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब परियोजना के स्विच यार्ड में स्थित दो इंटर-कनेक्टिंग ट्रांसफार्मरों में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं और पूरे क्षेत्र में घना धुआं फैल गया। ये ट्रांसफार्मर इकाई संख्या 10 और 11 से जुड़े हुए थे।
आग लगने के कारण दोनों इकाइयां ट्रिप हो गईं, जिससे बिजली उत्पादन पर गहरा असर पड़ा है। इसके चलते प्रदेश के कई इलाकों में आपातकालीन बिजली कटौती करनी पड़ी है। अचानक हुई इस घटना से परियोजना परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही सीआईएसएफ का दमकल दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के लिए छह से अधिक दमकल गाड़ियां कार्रवाई में जुट गईं। फिलहाल आग के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। प्रशासन और परियोजना प्रबंधन हालात पर करीबी नजर रखे हुए हैं और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस हादसे में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

