“राफेल पर बयान देकर फंसे अजय राय, देशद्रोह के आरोपों के बीच केस दर्ज”

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ वाराणसी के चेतगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति वाहिनी के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। अजय राय पर भारतीय दंड संहिता की धारा 107(1) के तहत शांति भंग करने और धारा 353(2) के तहत झूठी सूचना फैलाने, अफवाह या सनसनीखेज खबरें प्रसारित करने का मामला दर्ज किया गया है।
यह मामला 4 मई को अजय राय द्वारा पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिए गए एक विवादित बयान से जुड़ा है। उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान पर कटाक्ष करते हुए कहा था, “जब सरकार ने राफेल खरीदा था, तो उस पर नींबू-मिर्ची बांध दी गई थी। क्या यह विमान सजावट के लिए लाया गया है? आखिर राफेल से नींबू कब हटेगा और यह कार्रवाई कब करेगा?”
अजय राय ने आगे कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए जवान शुभम के परिजन और देश की जनता जानना चाहती है कि सरकार राफेल का उपयोग आतंकवाद के खिलाफ कब करेगी। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या राफेल आतंकियों को जवाब देने के लिए है या सिर्फ दिखावे के लिए।
इस बयान के बाद पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर अजय राय का वीडियो दिखाया गया, जहां उनकी टिप्पणी के बहाने भारतीय सैन्य ताकत की आलोचना की गई। बीजेपी और अन्य राजनीतिक दलों ने अजय राय के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और उन्हें पाकिस्तान का एजेंट तक करार दे दिया। वाराणसी में कई जगहों पर अजय राय को ‘पाकिस्तानी हीरो’ बताते हुए पोस्टर भी लगाए गए।

