जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी: ड्रोन और भारी गोलाबारी से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, दो नागरिकों की मौत

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देते हुए शुक्रवार रात करीब आठ बजे जम्मू सेक्टर में ड्रोन से हमला शुरू किया। हमले के तुरंत बाद पूरे जम्मू संभाग में ब्लैकआउट की स्थिति बन गई। जम्मू, आरएस पुरा, सांबा और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में जोरदार धमाकों की आवाजें गूंज उठीं।
भारतीय डिफेंस सिस्टम ने तत्परता दिखाते हुए कई आत्मघाती ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया। सांबा में भी ड्रोन की सक्रियता देखी गई, जिसके चलते एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव हो गया और एंटी ड्रोन गन से जवाबी फायरिंग की गई।
जम्मू के सतवारी इलाके में रात करीब नौ बजे लगातार पांच से छह धमाकों की आवाजें सुनी गईं। जम्मू एयरपोर्ट के पास भी जोरदार विस्फोट हुए।
पाकिस्तानी सेना ने सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जबरदस्त गोलाबारी की। कश्मीर के उड़ी सेक्टर के सिलीकोट, बोनियार, कमलकोट, मोहरा और गिंगल इलाकों में भी मोर्टार से हमले किए गए, जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा।
मोहरा के पास गोलाबारी से बचने की कोशिश में एक महिला, नर्गिस बेगम की मौत हो गई, जबकि पुंछ के लोरन इलाके में रहने वाले मोहम्मद अबरार भी हमले की चपेट में आकर जान गंवा बैठे।
आईबी और एलओसी पर लगातार हो रही गोलाबारी के चलते सरहदी गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। एहतियातन सभी सैन्य और सुरक्षात्मक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है।

