राजौरी में पाकिस्तान की गोलाबारी से एडीसी सहित 5 नागरिकों की मौत, जम्मू-कश्मीर में बढ़ा तनाव

जम्मू, जनमुख न्यूज़। शनिवार तड़के पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (एडीसी) राज कुमार थापा सहित पांच नागरिकों की मौत हो गई। यह हमला उस समय हुआ जब थापा (55) अपने घर में थे और एक गोला सीधे उनके घर पर गिरा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में दम तोड़ बैठे।
जम्मू शहर के बाहरी इलाके रायपुर के खेरी क्षेत्र में भी एक घर पर गोला गिरने से जाकिर हुसैन नामक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि उसके परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। इसी तरह खेरी जट्टन गांव में अशोक कुमार और उनके तीन रिश्तेदार उस समय घायल हो गए जब वे गोलाबारी के बीच सुरक्षित स्थान की ओर जा रहे थे।
इन ताजा हमलों के साथ जम्मू क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से हो रही लगातार गोलाबारी, ड्रोन और मिसाइल हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। मृतकों में बिहार के दो निवासी, एक महिला (मेंढर, पुंछ) और अन्य स्थानीय लोग शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर संवेदना व्यक्त करते हुए घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी के जिले के दौरे के एक दिन बाद ही हुई, जबकि एडीसी थापा हाल ही में सीएम की अध्यक्षता में हुई एक ऑनलाइन बैठक में भी शामिल हुए थे।

