भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 6 सैन्य ठिकाने ध्वस्त

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। शनिवार को भारत ने पाकिस्तान की रातभर की सैन्य कार्रवाई को “उकसाने वाली” और “तनाव बढ़ाने वाली” करार दिया। भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तान की सेना ने श्रीनगर से लेकर नलिया तक 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की, जिन्हें भारतीय सशस्त्र बलों ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।
इसके जवाब में भारत ने छह पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों – राफ़िकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और जूनिया – पर लड़ाकू विमानों से हवा में दागे जाने वाले सटीक हथियारों का उपयोग करते हुए हमले किए। दो स्थानों पर रडार साइटों को विशेष रूप से निशाना बनाया गया।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ एक संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बल पूरी परिचालन तत्परता में हैं। विंग कमांडर सिंह ने कहा कि भारत ने संयम बरता है, लेकिन पाकिस्तान की सेना को भी तनाव न बढ़ाने की ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए।
भारतीय सेना के अनुसार, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नागरिक और सैन्य बुनियादी ढांचे को लक्षित करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार और भारी तोपों का उपयोग किया। नतीजतन, श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर में स्वास्थ्य केंद्र और स्कूल जैसे नागरिक प्रतिष्ठानों पर भी हमले किए गए।
हालांकि भारत ने उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज स्थित एयरबेस पर हुए सीमित नुकसान की पुष्टि की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में केवल पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को लक्ष्य बनाया गया। इसके तहत तकनीकी अवसंरचना, हथियार भंडारण, कमांड और कंट्रोल सेंटर तथा रडार साइटें शामिल थीं। भारत ने इन हमलों में न्यूनतम संपार्श्विक क्षति सुनिश्चित की।
भारतीय सेना ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के दुष्प्रचार अभियान – जिसमें आदमपुर, सिरसा और नगरोटा में भारतीय ठिकानों को नष्ट करने के झूठे दावे शामिल थे – को खारिज कर दिया गया है। प्रेस वार्ता में सिरसा और सूरतगढ़ एयरबेस की तस्वीरें दिखाकर इन दावों को झूठा सिद्ध किया गया।

