एसपी ने साइबर ठगी के शिकार पीड़ित मामलें में थानेदार लाईन हाजिर, एक सिपाही निलबिंत

गाजीपुर , जनमुख न्यूज़। आजकल जहां साइबर ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं वही इन मामलों के खुल्लासे ना होने के कारण भी उभर के सामने आ रहे हैं , कि आखिर क्यों बहुत सारे साइबर ठगी के मामलों में मात्र कुछ के ही निस्तारण हो पाते हैं । ऐसा ही एक मामला गाजीपुर के साइबर थाने में नजर आया है, जहां ऑनलाइन ठगी के शिकार एक पीड़ित को न्याय दिलाने की बजाय उससे ही पैसे मांगे गए । पैसे माँगने वाले साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि हेड कांस्टेबल अमित सिंह को निलंबित कर दिया गया है । यह सख्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने विभागीय लापरवाही और भ्रष्टाचार की पुष्टि होने के बाद की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला 26 से 29 दिसंबर 2024 के बीच का है , जब एक व्यक्ति से ढाई लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई थी । पीड़ित ने तत्काल 1930 हेल्पलाइन पर कॉल कर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई , लेकिन वहां न तो प्राथमिकी दर्ज की गई और न ही कोई कार्रवाई ही की गई ।
थाने से न्याय न मिलने पर पीड़ित ने आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से आईजी वाराणसी रेंज को अपनी शिकायत भेजी । इस मामले की जांच में सामने आया कि थाना प्रभारी अशोक मिश्रा और हेड कांस्टेबल अमित सिंह ने न सिर्फ लापरवाही बरती , बल्कि उल्टे पीड़ित से ही पैसे मांगने की कोशिश की । जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर एसपी डॉ इरज राजा ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया और हेड कांस्टेबल को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है । रिपोर्टर- सुमित श्रीवास्तव

