भारतीय टेस्ट क्रिकेट से ‘रोको’ युग का अंत, विराट ने की संयास घोषणा

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। भारतीय टेस्ट क्रिकेट से और ‘रोको’ (रोहित-कोहली) युग का आज अंत हो गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के सन्यास लेने के एक सप्ताह के अंदर पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, “शांत काम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं… यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है।”
यह फैसला भारतीय क्रिकेट के लिए चौंकाने वाला है, खासकर इसलिए क्योंकि कुछ ही दिन पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। इन दो दिग्गजों का अचानक विदाई लेना फैंस और क्रिकेट विश्लेषकों के लिए कई सवाल खड़े कर गया है।
फॉर्म में गिरावट और मानसिक थकान बन सकती हैं प्रमुख वजहें
पिछले दो टेस्ट सीरीज में कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में कोहली ने सिर्फ 93 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नौ पारियों में उनके बल्ले से 190 रन ही निकले, जिसमें सिर्फ एक शतक शामिल था। ऑस्ट्रेलिया में सात बार वह ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर छेड़छाड़ करते हुए आउट हुए।
इन नाकामियों के चलते आलोचना बढ़ी और कोहली के आत्मविश्वास पर भी असर पड़ा। कोहली ने पहले ही संकेत दिए थे कि फैंस की अपेक्षाएं और लगातार दबाव से वह मानसिक रूप से थक चुके हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा था कि फैंस की नजरें हमेशा उन पर होती थीं और इससे वह कभी भी खुद को मानसिक रूप से स्वतंत्र महसूस नहीं कर सके।
बीसीसीआई चाहता था इंग्लैंड दौरे पर खेलें कोहली
सूत्रों के अनुसार, कोहली ने अप्रैल में ही बीसीसीआई को अपने फैसले की जानकारी दे दी थी, लेकिन बोर्ड उन्हें मनाने की कोशिश करता रहा। बोर्ड चाहता था कि कोहली जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की अहम सीरीज में भारत की अगुआई करें। हालांकि, कोहली अपने फैसले पर अडिग रहे।
नई पीढ़ी के लिए रास्ता साफ
36 वर्षीय कोहली दो बच्चों के पिता हैं और अब उनका ध्यान सीमित ओवरों के क्रिकेट तथा निजी जीवन पर अधिक केंद्रित रहने की उम्मीद है। टेस्ट क्रिकेट से उनकी विदाई ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए अवसर के दरवाजे खोल दिए हैं। गिल की हालिया फॉर्म और निरंतरता को देखते हुए उन्हें भविष्य का टेस्ट लीडर माना जा रहा है।
कोहली का टेस्ट सफर
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में भारत के लिए 113 टेस्ट खेले, जिनमें उन्होंने 8,848 रन बनाए, जिसमें 29 शतक शामिल हैं। वह भारत को विदेशों में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले कप्तान भी रहे, जिनमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में दर्ज जीतें शामिल हैं।

