राहुल गांधी के खिलाफ वाराणसी की जिला कोर्ट में शिकायत

वाराणसी, जनमुख न्यूज। कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के एक वक्तव्य को लेकर उनके खिलाफ वाराणसी कोर्ट में एक और शिकायत करायी गयी है। एडवोकेट हरीशंकर पांडेय ने याचिका में दावा किया कि भारतीय संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल अमेरिका के बोस्टन में २१ अप्रैल को पहुंचे थे। यहां पर ब्राउन यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के साथ उनका एक सेशन था।
यहां राहुल ने भगवान श्रीराम को लेकर विवादित बयान दिए थे। उन्होंने भगवान राम को ‘पौराणिक’ बताया था और उस युग पर बताई जाने वाली कहानियों को काल्पनिक कहा था।
हरीशंकर शंकर पाण्डेय एडवोकेट ने कहा- राहुल गांधी ‘राम द्रोही’ हैं और भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाकर देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उनकी सरकार ने राम मंदिर का विरोध किया और वह विदेश में जाकर भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठा रहे हैं।
उन्होंने कोर्ट से मांग करते हुए कहा कि राहुल के इन स्टेटमेंट पर केस दर्ज किया जाए। जिला एवं सत्र न्यायालय की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आवेदन देखने के बाद एडवोकेट को १९ मई को इस मामले में साक्ष्य देने के लिए कहा है।
राहुल गांधी से पूछा गया था कि हिंदू राष्ट्रवाद के दौर में धर्मनिरपेक्ष राजनीति कैसी होनी चाहिए और क्या महात्मा गांधी के विचारों को इसके खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है? इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि भारत के सभी महान सुधारक और विचारक, जैसे बुद्ध, गुरु नानक, गांधी और अंबेडकर, बिना भेदभाव के रहे। ये लोग क्षमाशील, दयालु और सहिष्णु थे, मगर बीजेपी का दृष्टिकोण हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व नहीं, नफरत फैलाने वाला है।

