बाइक सवार युवकों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत : आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम

वाराणसी, जनमुख न्यूज। वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर आज ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, तो गुस्साई भीड़ से बहस होने लगी। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने वाहनों पर पथराव कर दिया। ग्रामीणों ने ट्रक, गैंस टैकर सभी कई वाहनों में तोड़फोड़ की। विवाद बढ़ता देखकर पुलिस अधिकारी पिंडरा पहुंचे। ४-५ थानों का फोर्स भी बुलाई गई। पुलिस ने काफी देर बाद हाईवे को खाली करवाकर यातायात शुरू करवाया।
बताया जाता है कि जौनपुर के सिकरारा निवासी आकाश सिंह उर्फ मोनू रिश्तेदारी की शादी में शामिल होने के लिए चिउरापुर बनारस आया था। मोनू के मौसा मुकेश सिंह के बेटे की शादी रविवार को रॉयल कंट्री क्लब में थी। सोमवार को अपने मित्र किशन सिंह के साथ कार्यक्रम स्थल से मौसा के गांव जा रहा था। तभी गैस प्लांट के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।
ट्रक बाइक को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। उसके पहिए के नीचे आकर आकाश सिंह मोनू की मौत हो गई। उसका साथी किशन सिंह घायल हो गया। चालक ने ट्रक को गैस प्लांट के अंदर लाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद भाग निकला। परिजन और ग्रामीण मौके पर जुट गए। हाईवे पर जाम लगा दिया। सड़क पर दोनों छोर वाहनों की लंबी कतार लग गई। अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन, परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। प्लांट के अंदर खड़े वाहनों पर ईट-पत्थर चलाए। ट्रक, टैंकर, गैस वाहन समेत अन्य वाहनों के शीशे टूट गए। उनके अंदर भी डेशबोर्ड और अन्य चीजें क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस के समझाने पर परिजनों ने शव पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजन शव से लिपटकर बिलखते रहे और रिश्तेदार उन्हें ढांढस बंधाते रहे। बताया गया कि आकाश दो भाइयों में छोटा था और अभी स्नातक का छात्र था।

