संघर्ष विराम के बाद फिर से शुरू होगा IPL 2025, 17 मई से होंगे शेष मुकाबले

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे संघर्ष के बाद युद्ध विराम पर सहमति बनने के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। बीसीसीआई ने सोमवार को आईपीएल के शेष मैचों के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा कर दी। टूर्नामेंट की दोबारा शुरुआत 17 मई, शनिवार को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से होगी।
17 मई से 3 जून तक चलने वाले इस चरण में कुल 17 मैच खेले जाएंगे, जिनमें दो डबल हेडर शामिल हैं। डबल हेडर मुकाबले 18 और 25 मई को रविवार के दिन होंगे। पहला डबल हेडर 18 मई को होगा, जिसमें दोपहर में राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से जयपुर में और शाम को दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से दिल्ली में होगी। दूसरा डबल हेडर 25 मई को खेला जाएगा—दोपहर में गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स और शाम को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर होगी।
मैच छह शहरों—बेंगलुरु, लखनऊ, जयपुर, दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद—में खेले जाएंगे। प्लेऑफ के स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी। बीसीसीआई ने सभी टीमों को आयोजन स्थलों पर मंगलवार तक रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं, हालांकि पंजाब किंग्स को इसमें छूट दी गई है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भारत-पाक संघर्ष के चलते टूर्नामेंट को बीच में ही रोकना पड़ा था। चंडीगढ़ और धर्मशाला समेत 32 भारतीय हवाई अड्डों के फिर से खुलने के बाद बीसीसीआई ने शेष कार्यक्रम जारी किया है। स्थगित किया गया पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच अब 24 मई को जयपुर में दोबारा खेला जाएगा।
प्लेऑफ चरण की शुरुआत 29 मई से होगी—पहला क्वालिफायर उसी दिन, एलिमिनेटर 30 मई को और दूसरा क्वालिफायर 1 जून को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 3 जून को आयोजित होगा।

