बनारस बार एसोसिएशन अध्यक्ष की कार पर फायरिंग, मैकेनिक घायल; हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जनपद में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका उदाहरण कल रात देखने को मिला जब बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश तिवारी की कार पर देर रात करीब 1:30 बजे फायरिंग की गई। इस घटना में वाहन की मरम्मत कर रहे मैकेनिक सोनू सोनकर के दाएं कंधे में गोली लगी। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
घटना शिवपुर थाना क्षेत्र की है, जहां सतीश तिवारी की कार अचानक खराब हो गई थी। उन्होंने एक मैकेनिक को बुलाया और उसे वाहन सौंप दिया। जब मैकेनिक और उसका स्टाफ कार को ले जा रहे थे, तभी रास्ते में दूसरे पक्ष से कहासुनी हो गई, जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई।
घायल मैकेनिक सोनू सोनकर की शिकायत पर शिवपुर थाने में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

