वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत, चालक गंभीर रूप से घायल

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर बनकट गांव के पास बुधवार रात करीब डेढ़ बजे एक हादसा हो गया। गिट्टी से लदा एक ट्रक खराब होने की वजह से सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान वाराणसी से गाजीपुर की ओर जा रहा दूसरा ट्रक पीछे से आकर उससे टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि दूसरा ट्रक चला रहा चालक सतीश राजभर (24) बुरी तरह से केबिन में फंस गया।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को ट्रक से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि चालक को गंभीर चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को हटाकर हाईवे पर यातायात व्यवस्था फिर से बहाल कर दी।

