लखनऊ: स्लीपर बस में लगी आग, पांच की दर्दनाक मौत, 80 यात्री थे सवार

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस (बस संख्या: UP17 AT 6372) में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। हादसा लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में लखनऊ-रायबरेली रोड स्थित किसान पथ पर हुआ। बताया जा रहा है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट था।
सुबह करीब 5 बजे जब अधिकतर यात्री सो रहे थे, उसी समय बस में आग लगी। आग लगने के बाद भी बस करीब एक किलोमीटर तक दौड़ती रही। मुख्य गेट आग की चपेट में आने के कारण जाम हो गया, जिससे कई यात्री बस में फंस गए। ड्राइवर और कंडक्टर हादसे के तुरंत बाद कांच तोड़कर भाग निकले।
स्थानीय लोगों और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस के शीशे तोड़कर कई यात्रियों को बाहर निकाला। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दमकल कर्मियों द्वारा बस के अंदर जाने पर वहां पांच शव बरामद हुए, जिनमें दो बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। बताया गया है कि बस में कुल लगभग 80 यात्री सवार थे।
पुलिस जांच में सामने आया है कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला, जिस वजह से पीछे बैठे यात्री बाहर नहीं निकल सके। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थीं। घटना के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और बस मालिक तथा ड्राइवर-कंडक्टर की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

