राहुल गांधी दरभंगा पहुंचे, प्रशासनिक रोक के बावजूद अंबेडकर हॉस्टल पहुंच छात्रों से किया संवाद

पटना, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दरभंगा पहुंच चुके हैं, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। राहुल गांधी का अंबेडकर हॉस्टल के छात्रों से संवाद करने का कार्यक्रम तय था, लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी और हॉस्टल परिसर में धारा 144 लागू कर दी।
कांग्रेस का दावा है कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी पहले ही की जा चुकी थी, लेकिन अंतिम समय में प्रशासन ने कार्यक्रम पर रोक लगा दी। प्रशासन ने कांग्रेस को टाउन हॉल में कार्यक्रम करने की अनुमति दी थी, लेकिन कांग्रेस अंबेडकर हॉस्टल में ही कार्यक्रम करने की मांग पर अड़ी रही।
जब प्रशासन ने राहुल गांधी के काफिले को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर से तीन किलोमीटर पहले ही रोक दिया, तो वे पैदल ही कार्यक्रम स्थल की ओर निकल पड़े। रास्ते में उन्होंने सड़क किनारे खड़े लोगों से हाथ मिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।
अंबेडकर हॉस्टल पहुंचकर राहुल गांधी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “सरकार आप लोगों को बोलने नहीं देना चाहती। मैं आपसे संवाद करने आया हूं। पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के साथ साज़िश की जा रही है। हमने केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना की मांग की है, लेकिन इस देश में गरीबों के लिए जगह नहीं छोड़ी गई है।”
उन्होंने आगे कहा, “देश की सरकार 90 प्रतिशत गरीब जनता के खिलाफ और सिर्फ 5-10 प्रतिशत अमीरों के लिए काम कर रही है। बिहार पुलिस ने हमें रोकने की कोशिश की, लेकिन आपकी ताकत मेरे साथ थी, इसलिए मैं रुकने वाला नहीं था।”
राहुल गांधी के पहुंचने के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रशासन और नीतीश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “हम हर हाल में अंबेडकर हॉस्टल जाएंगे, सरकार डर गई है और दबाव में यह कार्रवाई कर रही है।”

