“भारत में उत्पादन नहीं चाहता: ट्रंप ने एपल CEO टिम कुक से की बातचीत”

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने एपल के सीईओ टिम कुक से बात की है और भारत में एपल के निर्माण विस्तार पर आपत्ति जताई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, दोहा में एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने टिम कुक से कहा कि वे नहीं चाहते कि एपल भारत में मैन्युफैक्चरिंग करे। ट्रंप ने कहा, “अगर आप भारत का ख्याल रखना चाहते हैं, तो वहां निर्माण कर सकते हैं, लेकिन हमें उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। भारत खुद अपनी देखभाल कर सकता है।”
ट्रंप ने आगे बताया कि उन्होंने टिम कुक से कहा, “आप मेरे अच्छे दोस्त हैं। लेकिन मैंने सुना है कि आप भारत में उत्पादन कर रहे हैं। हमने वर्षों तक चीन में आपके संयंत्रों को देखा है, अब हमें चाहिए कि आप अमेरिका के लिए निर्माण करें।”
पूर्व राष्ट्रपति ने यह भी दावा किया कि इस बातचीत के बाद एपल अमेरिका में अपना उत्पादन बढ़ाएगा। हालांकि, उन्होंने भारत में कंपनी की योजनाओं में किसी संभावित बदलाव के बारे में कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की।
इसके अलावा, ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ खत्म करने की पेशकश की है। उन्होंने बताया कि भारत में टैरिफ दरें अब तक दुनिया में सबसे अधिक थीं, लेकिन अब भारत कह रहा है कि अमेरिकी वस्तुओं पर कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा। यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब भारत ने अमेरिका द्वारा भारतीय स्टील और एल्युमिनियम पर शुल्क बढ़ाने के जवाब में प्रतिशोधात्मक टैरिफ की चेतावनी दी है।

