अश्लील वीडियो वायरल होने पर भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी पार्टी से निष्कासित, चीनी मिल संघ के चेयरमैन पद से भी हटाए गए

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। बलिया के भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी पर कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद कड़ी कार्रवाई की गई है। गुरुवार देर शाम उन्हें रसड़ा की चीनी मिल सहकारी संघ के चेयरमैन पद से बर्खास्त कर दिया गया। यह कार्रवाई उस वीडियो के आधार पर की गई, जिसमें वे एक शादी समारोह में नर्तकी के साथ अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ल ने पत्र जारी कर उन्हें तत्काल पार्टी से निष्कासित कर दिया। पत्र में कहा गया है कि वायरल वीडियो अत्यंत आपत्तिजनक है और इससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है। इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए यह कदम उठाया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि पार्टी से निष्कासन के बाद अब आगे उच्च नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बब्बन सिंह पार्टी में किसी पद पर नहीं थे।
उधर, बब्बन सिंह रघुवंशी ने इन आरोपों को साजिश बताया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह विधायक केतकी सिंह की चाल है और वे इसके खिलाफ पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे।

