कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी के विरोध में समाजवादी महिला सभा का ‘शर्म करो’ मार्च

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में समाजवादी पार्टी ने वाराणसी में जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की अगुवाई सपा की महिला सभा ने की।
सपा कार्यकर्ताओं ने शास्त्री घाट वरुणापुल से अंबेडकर पार्क कचहरी तक ‘शर्म करो मार्च’ निकाला। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने “विजय शाह शर्म करो”, “भाजपा शर्म करो”, और “कर्नल सोफिया ज़िंदाबाद” जैसे नारे लगाए। यह मार्च अंबेडकर प्रतिमा तक पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज कराया।
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के दौरान कर्नल सोफिया को लेकर की गई मंत्री की टिप्पणी ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस मुद्दे पर न केवल राजनीतिक दलों बल्कि आम महिलाओं में भी गहरी नाराज़गी देखी जा रही है। हाईकोर्ट के निर्देश पर इंदौर के मानपुर में मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, वहीं सुप्रीम कोर्ट तक से उन्हें फटकार मिल चुकी है।
इस बयान को लेकर विपक्ष को भाजपा पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। वाराणसी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर विरोध कर रही हैं, जबकि अन्य विपक्षी दल सोशल मीडिया के माध्यम से मंत्री के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रहे हैं।
‘शर्म करो मार्च’ में रीबू श्रीवास्तव, पूजा यादव, रविकांत विश्वकर्मा, किशन दीक्षित, दीपचंद गुप्ता, संदीप यादव बाबा, रेखा यादव, सुजाता यादव, मधु यादव, तनवीर फातिमा, पार्वती कन्नौजिया और शशि यादव समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

