मध्य प्रदेश में विवादित बयानों की आंच तेज़: डिप्टी सीएम देवड़ा के कथन पर कांग्रेस का हमला, सेना के अपमान का आरोप

भोपाल, जनमुख न्यूज़। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों के बयानों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के एक बयान ने नई राजनीतिक बहस को जन्म दे दिया है।
डिप्टी सीएम देवड़ा ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए जबलपुर में कहा, “देश की सेना और सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक हैं, पूरा देश उनके चरणों में नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है।” चूंकि इस बयान से पहले देवड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका की प्रशंसा कर रहे थे, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि देवड़ा ने यह कथन पीएम मोदी के लिए कहा है, जिससे सेना का अपमान हुआ है।
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने डिप्टी सीएम के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सेना का अपमान देश सहन नहीं करेगा। उन्होंने इसे भाजपा की सेना के प्रति सोच का प्रतीक बताया। वहीं कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने भी बयान की निंदा करते हुए भाजपा से स्पष्टीकरण की मांग की है कि यह पार्टी की सोच है या केवल नेता की निजी राय।
इससे पहले मंत्री विजय शाह भी विवादों में घिर चुके हैं। उन्होंने महू के रायकुंडा गांव में एक सार्वजनिक सभा के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। शाह ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रिया का उल्लेख करते हुए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया, जिसे लेकर उनकी भी कड़ी आलोचना हुई।
इस पूरे विवाद पर भाजपा का पक्ष रखते हुए मप्र भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस को सेना का सम्मान करना कभी नहीं आया। उन्होंने देवड़ा के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि पूरा देश और सेना, दोनों ही वीर सैनिकों के शौर्य के प्रति कृतज्ञ हैं और भाजपा नेता केवल यही भाव प्रकट कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर राजनीतिक लाभ के लिए बयानों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत करने का आरोप लगाया।

