बस्ती: घाघरा के लिए दादी को ढूंढ़ने निकली मासूम की झाड़ियों में मिली लाश, बेरहमी से हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश

बस्ती, जनमुख न्यूज़। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव की पांच वर्षीय मासूम बच्ची की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव देर रात गांव से कुछ दूरी पर कब्रिस्तान के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या की वीभत्सता उजागर की है, जिससे इलाके में आक्रोश फैल गया है।
जानकारी के अनुसार, मासूम बच्ची गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी। रविवार दोपहर वह घाघरा खरीदवाने के लिए अपनी दादी को ढूंढ़ने निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने शाम तक खुद तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर रात आठ बजे पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही लालगंज थाना प्रभारी शशांक शेखर राय टीम के साथ गांव पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। देर रात करीब 12 बजे बच्ची का शव गांव से लगभग 200 मीटर दूर झाड़ियों में मिला। बच्ची के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान थे, दोनों हाथ मरोड़े गए थे और गला कसकर उसकी हत्या की गई थी। सिर पर गहरी चोट भी पाई गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दरिंदगी की आशंका भी जताई गई है, जिसके मद्देनजर जरूरी नमूने जांच के लिए सुरक्षित रखे गए हैं। तीन डॉक्टरों के पैनल ने बच्ची का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद शव को पुलिस बल की मौजूदगी में दफनाया गया।
बच्ची के पिता, जो किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं, ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे, लेकिन अब बीमारी के कारण घर पर हैं। मृतका का एक बड़ा भाई और एक छह माह की छोटी बहन भी है। मां ही पूरे परिवार की देखभाल करती हैं।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब तक 20 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है। एसपी अभिनंदन समेत जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।
परिजनों और ग्रामीणों की मांग है कि हत्यारोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। घटना के बाद पूरे गांव और आसपास के इलाके में गम और गुस्से का माहौल है।

