“स्वामी प्रसाद मौर्य का ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान, कहा- बहनों के सम्मान के नाम पर हुआ धोखा”

अयोध्या, जनमुख न्यूज़। मंगलवार को अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने केंद्र सरकार और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होते ही उम्मीद जगी थी कि आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी, लेकिन यह पूरी तरह विफल साबित हुआ। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पाकिस्तान में एक भी आतंकवादी नहीं मारा गया तो इस ऑपरेशन का क्या उद्देश्य था?
मौर्य ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर देश की बहनों को धोखा दिया गया। उन्होंने कहा, “बहनों के सम्मान की बजाय उनका अपमान हुआ। 24 घंटे के अंदर सरकार बैकफुट पर क्यों आ गई? जब तक आतंकवादियों का सफाया नहीं होता, तब तक कोई युद्ध समाप्त नहीं होता।”
सरकार पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि जनता और बहनों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया गया है। उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा, “यही भाजपा का असली चेहरा, चाल और चरित्र है, जिसे हम अब जनता के सामने उजागर करेंगे।”
मौर्य ने यह भी दावा किया कि अगर भाजपा को 400 से ज्यादा सीटें मिल जातीं, तो संविधान में बड़े बदलाव कर दिए जाते। उन्होंने संविधान की रक्षा की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि देशवासियों को जागरूक होना होगा।

