वाराणसी एअरपोर्ट पर जब विमान हाईजैक की सूचना पर फैली सनसनी!

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अचानक अलर्ट जारी कर दिया गया। जानकारी दी गई कि एक आने वाले विमान को आतंकियों ने हाईजैक कर लिया है। इस सूचना के बाद एयरपोर्ट पर हलचल तेज हो गई और सीआईएसएफ सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव मोड में आ गईं।
जैसे ही विमान रनवे पर उतरा, सीआईएसएफ के जवानों ने उसे सुरक्षा घेरे में लेते हुए आइसोलेशन बे पर खड़ा कर दिया। तत्परता दिखाते हुए सुरक्षा दल विमान में प्रवेश कर गया और कुछ ही देर में सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। थोड़ी देर बाद यह स्पष्ट किया गया कि यह एक पूर्व निर्धारित एंटी-हाइजैकिंग मॉक ड्रिल थी, जिसका उद्देश्य आपात स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी को परखना था।
ड्रिल की सफलता के बाद टर्मिनल भवन के सभागार में अधिकारियों ने बैठक कर पूरी कार्यवाही की समीक्षा की। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस तरह का पूर्वाभ्यास साल में एक बार किया जाता है ताकि संभावित हाइजैकिंग जैसी घटनाओं से निपटने के लिए तैयारियां जांची जा सकें।
इस बैठक में एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता, सीआईएसएफ कमांडेंट सुचिता सिंह, पिंडरा उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा, गोमती जोन डीसीपी आकाश पटेल, पिंडरा एसीपी प्रतीक, फूलपुर प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सत्यजीत सिंह तथा एयरलाइंस प्रतिनिधियों सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।

