गाजीपुर: मुठभेड़ में दो पशु तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर, जनमुख न्यूज़। जिले गहमर और रेवतीपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात मुठभेड़ के दौरान दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान एक तस्कर के पैर में गोली लगी।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी एक पिकअप वाहन में पांच पशुओं को अवैध रूप से ले जा रहे थे। रेवतीपुर पुलिस नगसर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से आ रही एक पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने वाहन पुलिस टीम पर चढ़ाने की कोशिश करते हुए तेजी से गहमर-चौंसा मार्ग की ओर भागना शुरू कर दिया।
रेवतीपुर थानाध्यक्ष ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी और पीछा करना शुरू किया। इस बीच गहमर थाना प्रभारी ने करहिया मोड़ के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देख तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक तस्कर के बाएं पैर में गोली लगी।
घायल तस्कर की पहचान ताजपुर कुर्रा (थाना दिलदारनगर) निवासी इरशाद के रूप में हुई है, जिसे प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी भदौरा भेजा गया। वहीं दूसरे आरोपी असगर को भी पुलिस ने मौके से दबोच लिया।
पुलिस ने उनके कब्जे से दो देशी तमंचा (315 बोर), एक कारतूस, पांच गोवंश और पिकअप वाहन बरामद किया है। मामले की जांच जारी है।

