अवैध खनन बना मौत का कारण: ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कपसेठी थाना क्षेत्र के महिमापुर हीरापुर गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 24 वर्षीय अच्छे लाल बनवासी पुत्र कमलेश बनवासी की जान चली गई। वह अवैध मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर को चला रहा था, तभी ट्रैक्टर के कोल्हू से टकरा जाने के कारण ट्रॉली पलट गई और वह उसके नीचे दब गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय अच्छे लाल ट्रैक्टर में मिट्टी भरकर बेचने जा रहा था, तभी उसे झपकी आ गई और यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैक्टर मालिक समेत अन्य लोग शव को लेकर उसके घर पहुंच गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस को शव लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। परिजनों ने आक्रोश में शव देने से इनकार कर दिया और करीब तीन घंटे तक पुलिस से बहस होती रही। बाद में समझाने-बुझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सौंपा गया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि अच्छे लाल ने क्षेत्र के एक सूदखोर से 5 हजार रुपये उधार लिए थे। मंगलवार को वह सूदखोर पैसे मांगने आया और कहा कि अगर पैसा नहीं है तो मेरा ट्रैक्टर चला दो। दिनभर की थकान के बावजूद अच्छे लाल रात में ही ट्रैक्टर चलाने निकल पड़ा, जिससे यह हादसा हो गया।

मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है।

इसे भी पढ़े-
सड़क दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता की मौत

सुलतानपुर, जनमुख न्यूज। जिले में मोटरसाइकिल सवार एक कनिष्ठ अभियंता की हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक वाहन से टक्कर लगने से Read more

आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

अमौसी एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक होने से हड़कंप

लखनऊ, जनमुख डेस्क। अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान से कैंसररोधी दवाओं के कंटेनर को भेजा जाना था। एयरपोर्ट Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *