अवैध खनन बना मौत का कारण: ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कपसेठी थाना क्षेत्र के महिमापुर हीरापुर गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 24 वर्षीय अच्छे लाल बनवासी पुत्र कमलेश बनवासी की जान चली गई। वह अवैध मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर को चला रहा था, तभी ट्रैक्टर के कोल्हू से टकरा जाने के कारण ट्रॉली पलट गई और वह उसके नीचे दब गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय अच्छे लाल ट्रैक्टर में मिट्टी भरकर बेचने जा रहा था, तभी उसे झपकी आ गई और यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैक्टर मालिक समेत अन्य लोग शव को लेकर उसके घर पहुंच गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस को शव लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। परिजनों ने आक्रोश में शव देने से इनकार कर दिया और करीब तीन घंटे तक पुलिस से बहस होती रही। बाद में समझाने-बुझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सौंपा गया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि अच्छे लाल ने क्षेत्र के एक सूदखोर से 5 हजार रुपये उधार लिए थे। मंगलवार को वह सूदखोर पैसे मांगने आया और कहा कि अगर पैसा नहीं है तो मेरा ट्रैक्टर चला दो। दिनभर की थकान के बावजूद अच्छे लाल रात में ही ट्रैक्टर चलाने निकल पड़ा, जिससे यह हादसा हो गया।
मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है।

