दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवती की मौत, भतीजे घायल

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़वा, काजीसराय में बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 वर्षीय मधु पटेल की जान चली गई। वह अपने भतीजे के साथ बहन के घर से लौट रही थीं कि तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मधु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोनों भतीजे घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल अनिल (19) और मयंक (11) को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
मधु पटेल मूल रूप से पांडेयपुर स्थित राय साहब के बगीचा मोहल्ले की निवासी थीं। वह गांगकला गांव में अपनी बड़ी बहन अंजना के घर गई थीं और सोमवार को भतीजों के साथ वापस लौट रही थीं। गढ़वा, काजीसराय के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद मधु सड़क के दाहिने तरफ गिर गईं और ट्रक का पहिया उनके सिर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों में घटना के बाद कोहराम मच गया है। बहन अंजना ने बताया कि मधु छह बहनों में सबसे छोटी थी और परिवार की लाडली थी। उसकी शादी की बातचीत चल रही थी और कुछ ही दिन पहले लड़का देखकर बात लगभग तय हो गई थी।

