लखीमपुर खीरी में आंधी-बारिश का कहर: पेड़ और दीवारें गिरने से तीन की मौत, कई घायल; रेल और सड़क यातायात बाधित

लखीमपुर खीरी, जनमुख न्यूज़। जिले में बुधवार सुबह आई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। निघासन, मझगईं, पलिया और बिजुआ क्षेत्रों में कई जगह पेड़ और दीवारें गिरने से जन-धन का भारी नुकसान हुआ है।
मझगईं क्षेत्र की बड़ी घटना:
मझगईं थाना क्षेत्र के छेदुई पतिया फार्म गांव में रक्षपाल सिंह (45) अपने परिवार के साथ ईंट की दीवार पर रखे छप्पर के नीचे सो रहे थे। सुबह आई तेज आंधी से छप्पर और दीवार गिर गई। हादसे में उनकी 10 वर्षीय बेटी रमनदीप की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल रक्षपाल ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पत्नी सर्वजीत कौर, दूसरी पत्नी सीता कौर और 13 वर्षीय पुत्र गुरजीत घायल हैं और निघासन सीएचसी में उपचाराधीन हैं।
निघासन में वृद्धा की मौत:
गांव ग्रंट नंबर 12 निवासी 80 वर्षीय फुलवासा अपने घर में टीनशेड के नीचे सो रही थीं। सुबह करीब 6:30 बजे तेज आंधी से टीनशेड और उस पर रखी ईंटें उन पर गिर गईं, जिससे गंभीर चोटें आने के बाद फूलबेहड़ सीएचसी में उनकी मौत हो गई।
पलिया क्षेत्र में व्यापक नुकसान:
तेज आंधी से पलिया-भीरा मुख्य मार्ग समेत कई स्थानों पर पेड़ गिर गए, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित रहा। वन विभाग और ग्रामीणों की मदद से दोपहर तक मार्ग से पेड़ों को हटाने का कार्य चला। क्षेत्र में ओलावृष्टि और भारी बारिश भी हुई।
रेल सेवा भी प्रभावित:
पलिया-मैलानी व नानपारा-मैलानी रेलवे रूट पर कई जगह पेड़ गिरने से रेल यातायात ठप हो गया। रेलवे ट्रैक से पेड़ हटाने का कार्य जारी रहा। शारदा पुल के पास भी पेड़ गिरने से ट्रेनों का संचालन फिलहाल बंद कर दिया गया है।
अन्य क्षेत्रों की स्थिति:
मेलाघाट, अतरिया और मझगईं के विभिन्न गांवों में पेड़ गिरने से कई घरों को नुकसान पहुंचा, कुछ मवेशियों की मौत हुई। वनघुसरी, बेला कलां, इमलिया समेत कई गांवों में रेनू देवी, सोनिका, कैसर निशा और लियाकत समेत कई लोग घायल हुए हैं।
बिजली आपूर्ति ठप:
आंधी-बारिश के चलते निघासन क्षेत्र के कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। पेड़ गिरने से बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि उपकेंद्रों पर स्टाफ की कमी के कारण फॉल्ट समय पर ठीक नहीं हो सके। इससे हजारों लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा।
लखीमपुर खीरी में आई तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। तीन लोगों की मौत और कई के घायल होने के साथ ही जन-धन का बड़ा नुकसान हुआ है। प्रशासन द्वारा राहत और मरम्मत कार्य जारी है।

