वाराणसी: नशे में बाइक चला रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, दो घायल

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। बलुआघाट-पहाड़ियां मार्ग पर गुरुवार देर रात करीब 1 बजे एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब जाल्हूपुर की ओर से वाराणसी की तरफ आ रही बाइक, गौरा कलां बाजार के पास सामने से आ रही एक स्कूटी से टकरा गई।
मृतक की पहचान शिवम कुमार पांडेय (25 वर्ष), निवासी भोपतपुर, बड़ागांव, वाराणसी के रूप में हुई है। टक्कर के बाद शिवम सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को शिवपुर मर्चरी भिजवाया।
घटना में घायल दो अन्य युवकों को गंभीर हालत में आशापुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि दुर्घटनास्थल से शराब की दो शीशियां बरामद हुई हैं। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि युवक नशे की हालत में बाइक चला रहे थे, जिससे यह हादसा हुआ।

