बकुलाही नदी में दर्दनाक हादसा: तीन सगी बहनों समेत चार बच्चियों की डूबकर मौत, गांव में कोहराम

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र स्थित डिहवा जलालपुर गांव की तीन सगी बहनों समेत पड़ोस की एक बालिका की गुरुवार सुबह बकुलाही नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। यह बच्चियां घर के काम के लिए मिट्टी लेने गई थीं, लेकिन गहरे पानी में चली जाने के कारण हादसे का शिकार हो गईं।
घटना कुंडा कोतवाली क्षेत्र के चेती सिंह का पुरवा गांव के पास की है। सुबह करीब दस बजे जब बच्चियां नदी में मिट्टी निकाल रही थीं, तभी अचानक एक के बाद एक चारों गहरे पानी में समा गईं। उनके साथ गई एक अन्य बालिका के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चारों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। मृत बच्चियों में स्वाति (13), संध्या (11) और चांदनी (6) पुत्रियां जीतलाल के साथ प्रियांशी (7) पुत्री पृथ्वीपाल शामिल हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही महेशगंज और कुंडा पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद नायब तहसीलदार अजय सिंह भी राजस्व विभाग की टीम के साथ पहुंचे।
घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने मिट्टी बेचने के उद्देश्य से जेसीबी मशीन से नदी की खुदाई करवाई थी, जिससे वहां कई खतरनाक गड्ढे बन गए थे। इन्हीं गड्ढों के कारण यह हादसा हुआ, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।

