वाराणसी में पाक समर्थित जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश, दोषीपुरा निवासी तुफैल गिरफ्तार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। उत्तर प्रदेश एटीएस ने वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान दोषीपुरा निवासी मोहम्मद तुफैल के रूप में हुई है। उसे गुरुवार को आदमपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया है।
एटीएस की जांच में सामने आया कि तुफैल व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से पाकिस्तान समर्थित राष्ट्रविरोधी संगठनों से जुड़ा था और भारत की संप्रभुता व आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने की साजिश में शामिल था। वह पाकिस्तान के कई नंबरों पर संवेदनशील सूचनाएं साझा करता था।
तुफैल पर आरोप है कि वह तहरीक-ए-लब्बैक जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के नेताओं के वीडियो और भारत विरोधी सामग्री, जैसे गजवा-ए-हिंद, बाबरी मस्जिद का बदला और भारत में शरीयत लागू करने जैसे संदेश व्हाट्सएप ग्रुप्स में साझा करता था।
एटीएस को यह भी पता चला कि उसने राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, काशी सहित कई प्रमुख स्थानों, रेलवे स्टेशनों, मस्जिदों और ऐतिहासिक स्थलों की तस्वीरें और जानकारियां पाकिस्तानी नंबरों पर भेजी थीं। इतना ही नहीं, उसने इन राष्ट्रविरोधी ग्रुप्स के लिंक वाराणसी के अन्य लोगों को भी भेजे थे।
एटीएस ने तुफैल के खिलाफ लखनऊ स्थित अपने थाने में मुकदमा दर्ज कर उसे विधिक कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया है। इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

