मऊ में खाई में गिरी बरातियों की कार, एक की मौत, चार गंभीर घायल

मऊ, जनमुख न्यूज़। जनपद के घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जामडीह गांव के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बरातियों से भरी एक कार खाई में पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर जनपद के बांसगांव से एक बारात गुरुवार शाम मधुबन थाना क्षेत्र के खीरीकोठा गांव गई थी। वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शुक्रवार सुबह बराती कार (UP53EJ7691) से वापस लौट रहे थे। कार मधुबन-घोसी मार्ग होते हुए गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन की ओर जा रही थी।
करीब सुबह 6:30 बजे कार जैसे ही जामडीह गांव के पास पहुंची, चालक को झपकी आ गई। इससे कार पुलिया की रेलिंग से टकराकर खाई में पलट गई। इस हादसे में बांसगांव निवासी चंद्रमोल त्रिपाठी उर्फ दीपू (38) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं, कार में सवार पांडेय तिघरा निवासी किशन पांडेय (30), संदीप प्रजापति (30), भीटी के तिवारी निवासी मदन तिवारी (18) और उनके भाई बिशु तिवारी (19) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने चारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

