बिजली गिरने से मजदूर की मौत, खेत जाते समय हुआ दर्दनाक हादसा; गांव में छाया मातम

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे में मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालने वाले राजेश यादव उर्फ पिंटू यादव (38 वर्ष) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
शाम करीब 8 बजे पिंटू साइकिल से अपने खेत पर बने ट्यूबवेल की ओर जा रहा था। तेलारी-हसनपुर मार्ग पर अचानक मौसम बदला, बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। तभी तेज गर्जना के साथ बिजली सीधे पिंटू पर गिरी। बिजली की चपेट में आकर वह सड़क पर गिर पड़ा और झुलस गया।
खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने रेफर करना चाहा, लेकिन तब तक पिंटू ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही बड़ागांव थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पिंटू यादव गांव में मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन करता था। उसकी शादी 11 साल पहले हुई थी और वह एक बेटा व तीन बेटियों का पिता था। हादसे की खबर सुनते ही उसकी मां सावित्री देवी और पत्नी माधुरी देवी अस्पताल पहुंचीं। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।

