सिंदूर के नाम पर वोट मांगना बंद करें मोदी- अजय राय

वाराणसी, जनमुख न्यूज। कांग्रेस ने एक बार फिर आपरेशन सिंदूर को लेकर मोदी सरकार को घेरा और कई सवाल खड़े किए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आज एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सबसे बड़ा प्रश्न यह है की बहनों के माथे का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकवादी कब मारे जायेंगे? मोदी जी जवाब दीजिए, और सिंदूर के नाम पर वोट माँगना बंद करिए। पहलगाम के आतंकी हमले के तुरंत बाद कांग्रेस ने राष्ट्रीय एकता का आह्वान करते हुए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हो गई हमारे सैन्यबलों ने पूरी सैन्य नैतिकता के साथ अपना शौर्य और पराक्रम दिखाया। इसके बावजूद, मोदीजी की सरकार बैठ गई और देश को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा से ये जानकारी मिली कि सीजफायर कर दिया गया है। उस दिन से आज तक, ट्रंप ने कई सार्वजनिक मंचों पर लगातार यह बयान दिया है कि व्यापार की धमकी देकर अमेरिका ने ये सीजफायर करवाया। उसके बयान में बार–बार व्यापार और सौदे का जिक्र हुआ। लेकिन आज तक, मोदी जी की सरकार ने न ट्रंप के बयान का खंडन किया, न ट्रंप प्रशासन को कड़ा सार्वजनिक संदेश दिया आखिर क्यों ? मोदीजी की इस चुप्पी के बाद हर सच्चे देशभक्त के मन में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या हमारी माताओं–बहनों के सिंदूर की पवित्रता को, भारत की गौरवशाली सेना के शौर्य और पराक्रम को व्यापारियों के व्यापार के लिए अपमानित किया गया? किस मजबूरी में, किस दवाब में मोदीजी ने अमेरिका की धमकी के सामने घुटने टेक दिए? देश की संप्रभुता और स्वाभिमान की रक्षा करने की जगह व्यापारियों के व्यापार की रक्षा मोदी जी के लिए क्यों ज्यादा जरूरी हो गया?इस सवाल का जवाब देना पड़ेगा कि किस मजबूरी में उन्होंने देश की संप्रभुता और स्वाभिमान से समझौता किया?
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब-जब देश को लगता है कि भाजपा के नेता गिरते-गिरते अब तो रुक ही जाएँगे, तभी भाजपा का कोई नेता गिरावट का नया कीर्तिमान रच देता है पहले मध्य प्रदेश के मंत्री ने कर्नल सोफ़िया कुरैशी को लेकर सेना का अपमान करने वाला बयान दिया, जिस पर भाजपा ने कोई कार्रवाई नहीं की और अब भाजपा सांसद नरेंद्र मोदी के प्रिय रामचंद्र जांगड़ा ने पहलगाम हमले जिन बहनों का सिंदूर उजड़ गया उन पर ओछा बयान देकर यह साबित कर दिया कि भाजपा को न महिलाओं का सम्मान प्यारा है और न ही देश अपने नेताओं के इन घटिया बयानों पर पीएम मोदी का मौन समर्थन शर्मनाक है आखिर क्यों ?
अजय राय ने कहा कि जो सिंदूर माताओं बहनों के सौभाग्यवती होने का प्रतीक होता है उस पर मोदी जी राजनीति करने से नहीं चुके स्वयं की धर्मपत्नी जशोदाबेन जी जिनके सिंदूर की रक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज तक कर नहीं पाए और अब सिंदूर की मार्केटिंग करने से बाज नहीं आ रहे है। आपरेशन सिंदूर की बड़ी बड़ी होर्डिंग की मार्केटिंग हो रही है पेट्रोल पंप से लेकर सरकारी जगहों पर हर जगह मोदी जी खूब बढ़िया सेना के पोशाक में चश्मा लगाकर हेलमेट पकड़कर नजर आ रहे है क्या किसी फोटो पर सेना के जवानों का फोटो है नहीं है क्योंकि मोदी जी को सिर्फ राजनीति करनी है ट्रेन के टिकटों पर ऑपरेशन सिंदूर की मार्केटिंग की जा रही है। प्रश्न तो यह है की सेना ने पराक्रम दिखाया है और घुस कर मारा, आपने तो सीजफायर स्वीकार कर लिया तो आप अपनी मार्केटिंग क्यों कर रहे है, आखिर क्यों? सबसे पहले अपने धर्मपत्नी जशोदाबेन जी को न्याय दीजिए उनके सिंदूर की रक्षा कीजिए मोदी जी और सिंदूर के नाम पर वोट की राजनीति बंद करिए।
पत्रकार वार्ता का संचालन महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया। पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ,जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,फसाहत हुसैन बाबू , नेता पार्षद दल गुलशन अली ,नृपेंद्र नारायण सिंह ,प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा ,अब्दुल हामिद ,अरुण सोनी ,प्रमोद वर्मा ,किशन यादव ,रोहित दुबे ,परवेज खान ,अश्वनी यादव आदि लोग उपस्तिथि रहे।

इसे भी पढ़े-
सड़क दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता की मौत

सुलतानपुर, जनमुख न्यूज। जिले में मोटरसाइकिल सवार एक कनिष्ठ अभियंता की हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक वाहन से टक्कर लगने से Read more

आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

अमौसी एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक होने से हड़कंप

लखनऊ, जनमुख डेस्क। अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान से कैंसररोधी दवाओं के कंटेनर को भेजा जाना था। एयरपोर्ट Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *