सोनभद्र में 50 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ाव का खुलासा

राबर्ट्सगंज, जनमुख न्यूज़। सोनभद्र में एसओजी और घोरावल पुलिस ने मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त कार्रवाई में देर रात करीब 9:05 बजे करीबरांव मोड़ से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 500 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है।
इसके साथ ही पुलिस ने तीन मोबाइल फोन और दो हजार रुपये नकद भी जब्त किए हैं। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अंजाम दिया गया। एएसपी (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान पुष्पराज यादव उर्फ श्याम यादव (28 वर्ष) निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज और आफताब (22 वर्ष) निवासी बहुअरा पुरानी बस्ती, थाना रॉबर्ट्सगंज के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे लखनऊ के अकबरी गेट इलाके से मोहम्मद फैजान उर्फ अंकल से हेरोइन लेकर आए थे। आफताब ने यह भी बताया कि उसका संपर्क फैजान से उसके भाई मोहम्मद उमर उर्फ बबलू खान के जरिए हुआ था, जो वर्तमान में जेल में बंद है।
आरोपितों ने बताया कि वे हेरोइन को छोटे-छोटे पैकेट में बांटकर रॉबर्ट्सगंज और रामगढ़ क्षेत्रों में बेचते थे और मुनाफा आपस में बांट लेते थे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि पुष्पराज यादव के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट समेत कई धाराओं में पांच मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने मोहम्मद फैजान (निवासी बाराबंकी) और मोहम्मद उमर (निवासी रॉबर्ट्सगंज) को फरार घोषित कर दिया है और उनकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा, एसओजी के निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल सतीश सिंह, प्रेम चौरसिया, सत्यम पांडेय, अजीत कुमार और अजीत यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

