वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर चालक की मौत, खलासी घायल

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव स्थित वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रेलर चालक की मौत हो गई और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब पश्चिम बंगाल से लोहे की चादर लेकर उड़ीसा जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर सीमेंट से लदे खड़े ट्रक से जा टकराया। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने के कारण ट्रेलर सीधे ट्रक के पिछले हिस्से में भिड़ गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने रॉड की मदद से काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। घायल चालक और खलासी को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
भदोही के औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने ट्रेलर चालक ताहिर खान (37), निवासी वाडका, थाना बगड़ तिराया, जिला अलवर, राजस्थान को मृत घोषित कर दिया। घायल खलासी इलियास खान का इलाज जारी है।
मृतक ताहिर खान तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाते हुए ट्रक-ट्रेलर चलाता था। उसके चार बेटे और एक बेटी हैं। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

