वाराणसी में आईएमएस बीएचयू का मेडिकल छात्र निकला कोविड पॉजिटिव, जिले में मरीजों की संख्या हुई 6

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। आईएमएस बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में पढ़ने वाला 21 वर्षीय मेडिकल छात्र शनिवार को कोविड संक्रमित पाया गया। सीएमओ कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, छात्र को सर्दी, बुखार और कफ की शिकायत थी। जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है।
खास बात यह है कि संक्रमित छात्र की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है। इसके साथ ही वाराणसी जिले में कोविड संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6 हो गई है। इससे पहले जिले में तीन और मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से कुछ अन्य जिलों से संक्रमित होकर आए थे।

