ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर 1.6 लाख की ठगी, सिविल इंजीनियरिंग छात्र ने CP से की शिकायत

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मंडुआडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले एक सिविल इंजीनियरिंग छात्र से दोस्ती कर 1.6 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र प्रिंस सोनकर ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से शिकायत की है, जिसके बाद मामला मंडुआडीह थाने को जांच के लिए सौंपा गया है।
प्रिंस सोनकर डेढ़ साल पहले लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके में रहकर सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रहा था। उसी दौरान वह पास ही स्थित एक साइबर कैफे में अक्सर काम के लिए जाया करता था, जहां उसकी मुलाकात शाहरुख अली नामक युवक से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई।
प्रिंस के अनुसार, शाहरुख ने खुद को दरोगा का बेटा बताया और उसे कई गेमिंग एप्स के बारे में बताया, जिनमें पैसे लगाकर मुनाफा कमाने का दावा किया। विश्वास में आकर प्रिंस ने इन एप्स में करीब 50 हजार रुपये निवेश कर दिए। लेकिन न तो पैसे वापस आए और न ही गेमिंग अकाउंट में क्रेडिट दिखा।
जब प्रिंस ने इस संबंध में गेमिंग साइट पर संपर्क किया, तो उसे बार-बार अलग-अलग मदों में पैसे जमा करने के लिए कहा गया, जिससे उसे शक हुआ। इस पर उसने शाहरुख से मदद मांगी। शाहरुख ने भरोसा दिलाया कि उसके एक अंकल लखनऊ क्राइम ब्रांच में हैं और वे साइबर ठगों से पैसे वापस दिलवा देंगे, बस कुछ खर्चा लगेगा।
प्रिंस ने शाहरुख की बातों में आकर तमिलनाडु तक की फ्लाइट, होटल, खाना और अन्य खर्चों में करीब 56 हजार रुपये और खर्च कर दिए। जब उसने पैसे की रिकवरी के बारे में दोबारा पूछा, तो शाहरुख ने तमिलनाडु का एक वीडियो दिखाया और कहा कि साइबर अपराधियों को पकड़ लिया गया है, जल्द ही पैसा वापस मिल जाएगा।
हालांकि अब तक कोई रकम वापस नहीं मिली है, जिस कारण पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है और मामले की जांच शुरू हो गई है।

