वाराणसी में प्रतिबंधित प्रजाति के 28 तोते बरामद, अवैध व्यापार में तीन आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। वन विभाग की सक्रियता से अन्धरापुल क्षेत्र में प्रतिबंधित पक्षियों की तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ। शनिवार देर रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर वन विभाग की टीम ने डबल डेकर बस (UP65JT9765) की डिग्गी से एक कार्टन में बंद 28 जीवित तोते बरामद किए। इन पक्षियों का अवैध व्यापार करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें बस चालक, कंडक्टर और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये पक्षी गढ़वा (झारखंड) से वाराणसी लाए जा रहे थे। बरामद तोते वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 के तहत संरक्षित व प्रतिबंधित प्रजातियों में आते हैं।
अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम -1972 की धारा 9, 39, 48(ख), 49(ख), 51 व 57 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
वन संरक्षक डॉ. रवि कुमार सिंह ने वाराणसी के नागरिकों से अपील की है कि वे प्रतिबंधित प्रजाति के पक्षियों को न खरीदें और इस तरह के अवैध व्यापार की सूचना तुरंत वन विभाग को दें ताकि ऐसे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।
गिरफ्तार आरोपियों में धनंजय सिंह, बस चालक, निवासी छतरपुर, पलामू (झारखंड), अभय सिंह उर्फ कन्हैया, बस कंडक्टर, निवासी सदलपुरा, अलीनगर (चंदौली), मोहम्मद आरिफ, निवासी हसनपुरा, विशेश्वरगंज (वाराणसी) शामिल हैं।


