तेजस्वी यादव बाल-बाल बचे सड़क हादसे में, काफिले की गाड़ियों को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन सुरक्षाकर्मी घायल

पटना, जनमुख न्यूज़। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार देर रात एक बड़े सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। घटना उस समय हुई जब वे मधेपुरा से पटना लौट रहे थे और रास्ते में चाय पीने के लिए नेशनल हाईवे पर रुके थे। तभी तेज रफ्तार एक ट्रक अचानक उनके काफिले में घुस गया और स्कॉर्ट में शामिल गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में सुरक्षा घेरे में शामिल तीन सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेजस्वी यादव ने बताया कि घटना रात करीब 1:30 बजे की है। वे चाय पीने के लिए रुके हुए थे और तभी ट्रक अनियंत्रित होकर ठीक उनके सामने 2-3 गाड़ियों से टकराया। हादसा तेजस्वी से महज 5 फीट की दूरी पर हुआ, जिससे वे बाल-बाल बच गए। अगर ट्रक की दिशा थोड़ी भी बदलती, तो यह हादसा और गंभीर हो सकता था।
घायलों को तुरंत नजदीकी सदर अस्पताल, हाजीपुर में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सराय टोल प्लाजा के पास ट्रक को जब्त कर लिया है। तेजस्वी ने हादसे को बेहद भयावह बताते हुए लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा, “अगर ट्रक थोड़ा और अनियंत्रित होता, तो हम लोग भी उसकी चपेट में आ जाते। गनीमत रही कि हम बच गए, लेकिन सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रशासन को इस मामले में तुरंत एक्शन लेना चाहिए

