काशी में बकरीद पर की गई मुल्क में अमन-शांति की दुआ

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। ईद उल अजहा के अवसर पर वाराणसी में सभी मस्जिदों में मुल्क की सुख शांति अमन के लिए दुआएं मांगी गई इसके अलावा मुस्लिम बंधुओ ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी इस अवसर पर सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध हर मस्जिदों में किए गए थे। इस मौके पर मुफ्ती शमीम अहमद ने बताया कि आज के दिन अल्लाह के राह में पवित्र कुर्बानी देने का प्रचलन है नमाज के पश्चात हम लोग इस रस्म की भी अदायगी करेंगे। आज हम लोगों ने मुल्क की शांति और अमन के लिए दुआएं की हैं साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इस बात की मुबारकबाद देते हैं कि मुल्क में अमन चैन कायम रहे। नमाज के दौरान मस्जिदों और उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे पुलिस के विभिन्न अधिकारी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में चक्रमण करके नमाज को सकुशल अदा करवाने में मुस्तैदी से जुटे रहे।

