वाराणसी: ट्रेलर-ट्रक भिड़ंत में खलासी की मौत, चालक गंभीर घायल

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के रोहनिया क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मोहनसराय की ओर जा रहे एक ट्रेलर ने पंडितपुर बाइपास रोड पर सामने चल रहे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रेलर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि खलासी की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान सुल्तानपुर के अहदर मोतियरपुर निवासी पवन पांडेय (38) के रूप में हुई है, जबकि घायल चालक का नाम प्रेम यादव (45) है। दोनों नौबतपुर से सीमेंट लेकर सुल्तानपुर जा रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही मोहनसराय चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र राजपूत मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रेलर के केबिन में फंसे चालक और खलासी को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घायल चालक को ट्रामा सेंटर भेजा गया, वहीं मृत खलासी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी गई।
हादसे के बाद कुछ देर तक सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

