विदेशी धरती पर स्वर्ण विजयी सुमेधा का भव्य स्वागत, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। दक्षिण कोरिया में आयोजित वर्ल्ड पैरा निशानेबाजी चैम्पियनशिप में भारत का परचम लहराने वाली वाराणसी की बेटी सुमेधा पाठक जब रविवार को काशी पहुंचीं, तो एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। खेलप्रेमियों के साथ आम जनता ने फूल-मालाओं और गगनभेदी नारों से उनका अभिनंदन किया।
सुमेधा ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में 1695 अंक हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। इस स्पर्धा में भारत को पहला, कोरिया को दूसरा और चीनी ताइपे को तीसरा स्थान मिला। इसके अलावा उन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण और मिक्स इवेंट में कांस्य पदक भी हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ सुमेधा के अंतरराष्ट्रीय पदकों की संख्या अब 17 हो गई है, और वे उत्तर प्रदेश की पहली महिला पैरा शूटर बन गई हैं जिन्हें यह गौरव प्राप्त हुआ है।
इस जीत का श्रेय उन्होंने बाबा विश्वनाथ, अपने माता-पिता और कोच को दिया। उन्होंने कहा, “बचपन से सपना था कि विदेशी धरती पर देश के लिए स्वर्ण जीतूं, जो बाबा की कृपा से संभव हुआ।”
सुमेधा की कहानी संघर्ष और सफलता की मिसाल है। वर्ष 2013 में जब वह दसवीं कक्षा में थीं, तभी मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट टीबी ने उनके शरीर के निचले हिस्से को निष्क्रिय कर दिया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। अगले ही साल 11वीं में उन्होंने शूटिंग में कदम रखा और 10 मीटर एयर पिस्टल में अभ्यास शुरू किया।
2018 में पहली बार प्री-स्टेट शूटिंग में स्वर्ण जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इसके बाद जीवी मावलंकर प्रतियोगिता में कांस्य पदक और 2021 में दूसरे पैरा नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। तीसरे और चौथे पैरा नेशनल में भी तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए। 2022 में फ्रांस के सेटूरेक्स वर्ल्ड कप और कोरिया में रजत पदक जीता, जबकि 2023 में चीन में आयोजित एशियन गेम्स शूटिंग फाइनल में पहुंचकर सातवां स्थान प्राप्त किया।

