अयोध्या: डॉक्टर ने किया रेफर, झाड़ियों के पास सड़क पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जांच के आदेश

अयोध्या, जनमुख न्यूज़। रामनगरी में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की बड़ी लापरवाही सामने आई है। रुदौली के खेरनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान उचित इलाज न देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मजबूरी में महिला ने सड़क किनारे झाड़ियों के पास बच्चे को जन्म दिया। इस अमानवीय घटना पर संज्ञान लेते हुए सीएमओ ने जिम्मेदार महिला डॉक्टर को पद से हटा दिया है और जांच के आदेश भी दिए हैं।
यह मामला बहरास गांव की गर्भवती महिला राजकुमारी का है, जिन्हें प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सीएचसी रुदौली लेकर पहुंचे थे। लेकिन तैनात महिला चिकित्सक डॉ. अंजू जायसवाल ने खून की कमी (एनीमिया) का हवाला देकर महिला को अयोध्या के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन जैसे-तैसे निजी वाहन की व्यवस्था कर महिला को लेकर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में भेलसर के पास दर्द असहनीय हो गया।
विकट स्थिति में, परिजनों ने महिला को एक पेड़ की छाया में बैठाया, जहां आसपास की स्थानीय महिलाएं मदद के लिए आगे आईं। साड़ी से घेरा बनाकर सड़क किनारे झाड़ियों के पास प्रसव कराया गया। गनीमत रही कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुशील कुमार बनियान ने डॉ. अंजू जायसवाल को तत्काल प्रभाव से हटा कर सीएचसी मवई भेज दिया है। उनकी जगह सीएचसी मवई की डॉक्टर रीना मिश्रा को सीएचसी रुदौली में तैनात किया गया है। डॉ. अंजू के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

