देवरिया में वृद्ध ने दी खुद की ‘कुर्बानी’, बकरीद पर गला रेत कर की आत्मबलि, मौत के बाद गांव में सनसनी

देवरिया, जनमुख न्यूज़। जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव में बकरीद के दिन एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। गांव के 60 वर्षीय ईश मोहम्मद ने शनिवार सुबह नमाज अदा करने के बाद खुद को ‘कुर्बान’ कर लिया। उन्होंने बकरी हलाल करने वाले चाकू से खुद का गला रेत लिया। गंभीर हालत में उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर शाम उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम और सनसनी फैल गई।
ईश मोहम्मद ने एक पत्र लिखकर यह कदम धार्मिक भावना के चलते उठाने की बात कही। उन्होंने लिखा, “इंसान जिस बकरे को बच्चे की तरह पालता है, उसकी कुर्बानी देता है, वह भी एक जीव है। इसलिए मैं खुद अपनी कुर्बानी अल्लाह के रसूल के नाम पर कर रहा हूं।” उन्होंने परिजनों से अपील की कि वे उनकी मौत से भयभीत न हों और सकून से मिट्टी दें।
परिजनों के मुताबिक, ईश मोहम्मद हर साल बकरीद से पहले आंबेडकरनगर के किछौछा शरीफ स्थित सुल्तान सैयद मकदूम अशरफ शाह की मजार पर जाया करते थे। इस बार भी वे वहां से शुक्रवार दोपहर लौटे थे। शनिवार सुबह नमाज पढ़ने के बाद घर आकर अपनी झोपड़ी में सो गए। करीब एक घंटे बाद झोपड़ी से उनकी कराहने की आवाज सुनकर पत्नी हजरा खातून अंदर गईं तो उन्हें खून से लथपथ पड़ा देख बेहोश हो गईं।
गांव वालों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पहले देवरिया मेडिकल कॉलेज और फिर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि ईश मोहम्मद अपने मजहब के अनुसार गहन पूजा-पाठ और इबादत में लीन रहते थे। प्राथमिक जांच में मामला आत्मबलि का प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

